Karwa Chauth 2022: सुहागिनों के लिए सबसे खास त्यौहार करवा चौथ इस साल 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाएं इस दिन के लिए महीनों पहले से सारी तैयारियां करनी शुरू कर देती हैं। करवा चौथ के दिन अपने सोलह शृंगार पर महिलाएं कापी ध्यान देती हैं। कपड़े से लेकर ज्वैलरी तक क्या पहनना है, महिलाएं ये पहले से तय कर लेती हैं।
मगर कपड़ों और ज्वैलरी के साथ मेकअप कैसा हो इसपर ध्यान देना भी जरूरी है। आखिरकार ये दिन साल में एक बार आता है और सुहागिनों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर दुल्हन की तरह तैयार होना चाहती है ताकि आपके पियां की नजर बस आप पर ही टिक जाएं तो इन आसान मेकअप स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने पति के दिल पर राज कर सकती है।
Karwa Chauth 2022: अपने मेकअप पर दें विशेष ध्यान
इन दिनों दो तरह के मेकअप काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। पहला गोल्डन ग्लिटरी मेकअप और दूसरी न्यूट्रल टोन मेकअप। आप अपनी पसंद और स्किन टोन के हिसाब से मेकअप चुन सकती हैं। आप अगर सिंपल और नेचुरल दिखना चाहती हैं तो करवा चौथ पर न्यूड मेकअप ट्राई करें। आज-कल ये काफी ट्रेंड में है कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस मेकअप को काफी ज्यादा पसंद करती है। वहीं, दूसरी ओर अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप दुल्हन की तरह तैयार होना चाहती है तो आप गोल्डन ग्लिटरी मेकअप भी कर सकती है, इसमें आप काफी खूबसूरत दिखेंगी।
स्किन को करें तैयार
मेकअप शुरू करने से पहले स्किन को तैयार करना जरूरी है। जिससे कि बेस मेकअप अच्छी तरह से स्किन पर टिके इसके लिए मेकअप से पहले चेहरे को टोनर की मदद से साफ करें। फिर मॉइश्चराइजर लगाएं और प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने से बेस आसानी से स्किन में सेट हो जाता है।
फाउंडेशन किस तरह लगाएं?
अपनी स्किन टोन से बिल्कुल मैच करता हुआ ही फाउंडेशन चेहरे पर लगाएं। इसके साथ में गर्दन और पीठ के खुले हिस्सों पर भी फाउंडेशन की एक परत लगाएं। जिससे कि पूरा चेहरा एक सा दिखे।
कंसीलर का इस्तेमाल
मेकअप में कंसीलर का एक अहम रोल है। कंसीलर ना सिर्फ आपके मेकअप को अच्छा बनाता है बल्कि चेहरे के दाग-धब्बे को छिपा देता है। ऐसे में मेकअप करते हुए आप कंसीलर जरूर लगाए, जिससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे छिप जाए।
आंखों पर करें मेकअप
आंखों पर मेकअप शुरू करने से पहले आइब्रो को अच्छी तरह से शेप दें। फिर गोल्डन आईशैडो को लगाकर ब्लेंड करें। अगर आप स्मोकी आंखें चाहती हैं तो साथ में ब्लैक या ब्राउन कलर के आईशैडो को लगाएं। और अगर न्यूट्रल टोन मेकअप चाहती हैं तो केवल गोल्डन आईशैडो ही लगाएं। साथ में लाइनर की मदद से आंखों को शेप दें। आप चाहें तो विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं।
लिपस्टिक
करवा चौथ के दिन लाल रंग का खास महत्व होता है, क्योंकि यह सुहागन का प्रतीक होता है। इसलिए इस दिन ज्यादातर महिलाएं रेड लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। हालांकि, अगर आपकी साड़ी का कलर डार्क है तो रेड लिपस्टिक न लगाएं। वहीं, रेड लिपस्टिक के लाइट शेड ट्राई कर सकते हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर की मदद से आउटलाइन बनाएं।
हेयरस्टाइल
करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं अपने बालों को खुला रखती हैं, ऐसे में इसे अधिक समय तक संभाल पाना मुश्किल हो जाता है। खुले बालों में गजरा लगाने पर यह ठहरता नहीं है और गिर जाता है, लेकिन बन के साथ इसके गिरने का डर नहीं होता। हालांकि, इस दिन कई महिलाएं बन बनाती हैं, ऐसे में आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो सामने से कोई हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
हाईलाइटर
गोल्डन हाईलाइटर की मदद से नाक, चिक बोंस और आईब्रो के ऊपरी हिस्से को हाईलाइट करें। नई दुल्हन सा मेकअप करने के लिए हाईलाइटर को अच्छी तरह से लगाएं। जिससे कि गोल्डन इफेक्ट चेहरे पर दिखे। साथ में पिंक ब्लश को जरूर गालों पर लगाएं।
यह भी पढ़ें: