Friends With Benefits: वक्त के साथ-साथ लोगों के जीवन जीने के तौर-तरीकों में काफी बदलाव आए हैं। समाज में बदलाव के साथ दोस्ती और रिलेशनशिप के पैमाने भी बदले हैं। सीरियस रिलेशनशिप से लेकर कैजुअल रिलेशन और कैजुअल से लेकर फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स तक का कॉन्सेप्ट आज के समय में बहुत आम बात है।
इन सभी रिश्तों की अपनी-अपनी खासियत है, कोई भी रिश्ता बुरा नहीं होता, अगर आप उस रिश्ते की सीमा रेखा को पहचानते हैं। अगर आप ऐसे रिश्ते में जुड़ गए, जिसे फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स कहा जा सकता है। ऐसे में आपको इस रिश्ते की सीमा रेखा भी समझ लेनी चाहिए। वरना ये आपके लिए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
Friends With Benefits: क्या है फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स
फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स एक आसान और स्वाभाविक रिश्ता है। इसमें आप किसी तरह के बंधन में नहीं होती ना ही इसमें शर्ते होती है। हालांकि, ये वन नाइट स्टैंड से अलग है। ये प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते से कुछ कम भी नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह एक तरह का ऐसा रिश्ता है जहां सबसे जरूरी है संतुलन। इस रिश्ते के काफी लाभ हैं, तो साथ ही इसकी कुछ चुनौतियां भी हैं। जो नजरअंदाज किए जाने पर आपकी परेशानियों का कारण भी बन सकती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने फ्रेंड विद बेनिफिट के साथ की जाने वाली इन गलतियों से बचें।
Friends With Benefits हैं तो रखे इन 5 बातों का ध्यान
- फ्रेंडशिप फर्स्ट
फ्रेंड्स विद बेनिफिट होने पर हमेशा आपको पहले दोस्त बने रहना जरूरी है। आप हमेशा एक-दूसरे के दोस्त ही रहेंगे। जब आपको प्रेम की जरूरत होगी आप एक रिश्ते में आ जाते हैं। मगर बाद में जब आप इससे थक जाते हैं तो आप इससे निकल सकते हैं, लेकिन शर्त है कि आप वैसे ही दोस्त बने रहे।
- अपने इरादों के प्रति रहें ईमानदार
एक रिश्ता तभी बेहतर ढंग से काम करता है जब दोनों पक्ष एक-दूसरे के लिए अपने इरादों के बारे में स्पष्ट हों। अगर आप किसी ऐसे दोस्त के साथ संबंध में हैं, जो आपको पसंद करता है और उम्मीद करता है कि आप उसके साथ लंबे समय तक संबंध में रहें। ऐसी उम्मीद के कारण आपका रिश्ता खराब हो सकता है इसलिए आपका अपने इरादों के लिए क्लेयर रहना जरूरी है।
- बेवजह की उम्मीदें ना रखें
सिर्फ इसलिए की आप अपने दोस्त के साथ फिजिकल रिलेशनशिप शेयर कर रहे हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि आप हर बार जब भी आपको उसकी जरूरत हो वे उपलब्ध ही हों। इस बात का ध्यान रखे कि ये रिश्ता एकतरफा नहीं होना चाहिए। आप इस रिश्ते से बहुत सी उम्मीदें ना रखें। अगर आप इस रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप इसे यहीं खत्म कर दे।
- बहुत अधिक इन्वॉल्व ना हों
फ्रेंड विद बेनिफिट के साथ इन्वॉल्व होना आपको भारी पड़ सकता है। आप दोनों दोस्त हैं और आपको उनके लिए भावनाएं रखने की अनुमति है। मगर ध्यान रहे कि ये केवल वहीं भावनाएं हो जो आप आमतौर पर अपने अन्य दोस्तों के लिए रखती हैं। अगर आप अपने दोस्त में ज्यादा भावनाओं को महसूस करते हैं तो आपका पीछे हट जाना ही सही है।
- एक रिश्ते की तरह हक ना रखें
आप अपने दोस्त के साथ केवल बेनिफिट्स के लिए रह सकते हैं, लेकिन अगर आप उससे एक रिश्ते की तरह सारी चीजों की उम्मीद करते हैं तो ये गलत है। आपको रिश्ते में लिमिट तय करना जरूरी है। ताकि ये केवल फिजिकल रिलेशनशिप तक ही सीमित रहे। इसमें आप किसी तरह का हक एक-दूसरे पर नहीं रख सकते।
यह भी पढ़ें: