विवादों में घिरी ‘The Kerala Story’ का मामला पहुंचा SC, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से कोर्ट का इंकार

0
54
The Kerala Story BO Day 13
The Kerala Story BO Day 13

The Kerala Story: द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमा घरों में आने वाली है, जिसका ट्रेलर पिछले दिनों 26 अप्रैल को रिलीज हुआ था। इस फिल्म के आने से पहले ही इसको लेकर विवाद बढ़ गया है। ट्रेलर को देख कई लोग इस फिल्म के सपोर्ट में दिखे तो कई लोग इसके खिलाफ। इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया है। जिसमें कोर्ट ने इस याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग से इंकार कर दिया है।

The Kerala Story
The Kerala Story

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल The kerala story फिल्म पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। जस्टिस के एम जोसेफ की बेंच के सामने फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले को उठाया। इसपर जस्टिस जोसेफ ने कहा या तो आप हाई कोर्ट जाएं या मेंशनिंग के लिए उचित फोरम पर जाए।

सिब्बल ने कहा फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। जस्टिस के एम जोसेफ का उचित फोरम कहने का मतलब था कि मेंशनिंग के लिए आपको CJI के सामने जाना चाहिए था।
दरअसल The kerala story को लेकर सुप्रीम कोर्ट मैं मेंशन करते हुए कहा गया कि यह हेट स्पीच का मामला है। इसके लिए हमने हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है।इसलिए इस मामले को हेट स्पीट से जुड़ी याचिकाओं के साथ जोड़कर सुनवाई की जाए।

The Kerala Story: महिलाओं के धर्म परिवर्तन की कहानी-The Kerala Story

The Kerala Story: मई को रिलीज होने वाली फिल्म The kerala story जिसमें 32000 महिलाओं के धर्म परिवर्तन की कहानी को दिखाया गया है। जो नर्स बनना चाहती हैं लेकिन बाद में वह आईएसआईएस में शामिल हो गई। इस फिल्म का टीचर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की ऐसी करीब 32 हजार लड़कियां व महिलाएं रहीं जिन्होंने पहले इस्लाम धर्म कबूल किया और फिर उन्हें सीरिया ले जाकर ISIS में शामिल करवाया गया। वहीं, इस फिल्म को लेकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने आपत्ति जताई है।

दूसरी तरफ मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने कहा कि फिल्म में गलत तथ्य दिखाकर लोगों को एक विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की गई है। यदि कोई इस फिल्म की कहानी सच साबित कर देगा तो उसे एक करोड़ देने की बात भी कही गई है।

संबंधित खबरें…

‘The Kerala Story’ पर आखिर इतना विवाद क्यों? CM विजयन बोले-फर्जी कहानी संघ परिवार की झूठ की फैक्ट्री का उत्पाद

Bilkis Bano गैंगरेप केस के दोषियों की समय से पूर्व रिहाई के मामले पर सुनवाई, सरकार दाखिल कर सकती है हलफनामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here