Madhya Pradesh के पंचायत चुनाव को लेकर Supreme Court सोमवार को करेगा सुनवाई, आरक्षण के‍ खिलाफ दायर की गई याचिका

0
671
Supreme Court
Supreme Court

Madhya Pradesh के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से जुड़े मामलों पर Supreme Court सोमवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस खानविलकर ने कहा सोमवार 13 दिसम्बर को महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी और उस दौरान इन सभी मामलों की भी सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ये सभी मामले भी निकाय चुनाव में आरक्षण से जुड़े हैं इसलिए इन सभी को भी उनके साथ सुनवाई कर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए OBC आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। जिस पर सुनवाई की जानी है। दरअसल मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं वहां पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन निकाय चुनाव में SC-ST के लिए आरक्षण रोटेशन के आधार पर नहीं दिए जाने का विरोध किया जा रहा है जिसके चलते अब मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुँच गया है।

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते पंचायत चुनाव की घोषणा की थी। निर्वाचन आयोग द्वारा 2021 के पंचायत चुनाव 2014 के ही आरक्षण पर कराए जाने का निर्णय लिया गया था और इसे कई लोगों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने इन्‍हें खारिज कर दिया था। जिसके बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए कांग्रेस नेता विवेक तंखा (Vivek Tankha) ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने घरेलू हिंसा कानून 2005 के मामले में Central Government को नोटिस जारी किया

Supreme Court ने 2002 गुजरात दंगे के मामले में Zakia Jafri की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here