Supreme Court:बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर को इसे सीजेआई के सामने उठाया गया।सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई को लेकर तैयार हो गया है। अब 8 मई को मामले पर सुनवाई होगी।दिवंगत आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैय्या ने बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं हैं।
Supreme Court: सही फैसला नहीं बताया
Supreme Court: मालूम हो कि इससे पहले भी दिवंगत आईएएस जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा कृष्णैय्या ने कहा था कि आनंद मोहन को नियम में संशोधन कर बाहर लाना, कतई अच्छा फैसला नहीं है। अच्छा नहीं लग रहा है। बिहार में जातिवाद आधारित राजनीति होती है।
आनंद मोहन राजपूत है और उसके बाहर आने से उन्हें राजपूत वोट मिलेगा। यही वजह है कि उसे बाहर लाया है।अपराध को बाहर लाने की क्या जरूरत है। वह भी मुख्यमंत्री इसमें इनवॉल्व हुए।
संबंधित खबरें
- बाहुबली Anand Mohan की रिहाई के खिलाफ कोर्ट जाएंगी जी कृष्णैया की बेटी पद्मा, कहा- हम निराश हैं
- Anand Mohan Released: आनंद मोहन की रिहाई पर सियासत तेज, फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, जानिए क्या है पूरा मामला ?