Supreme Court Foundation Day: 4 फरवरी को पहली बार सुप्रीम कोर्ट अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इसका आयोजन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किया जा रहा है। सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुंदरेश मेनन (Chief Justice of Singapor Sundaresh Menon ) इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। कार्यक्रम में जस्टिस संजय किशन कौल और मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ अपने विचार रखेंगे।
सुप्रीम कोर्ट की 73वीं वर्षगांठ
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में सुप्रीम कोर्ट की अहम भूमिका है। सुप्रीम कोर्ट लोगों का कोर्ट है। हम संविधान को जीवित दस्तावेज के रुप में व्याख्या करेंगे। मुख्य अतिथी सुंदरेश मेनन की बात करें तो सुंदरेश मेनन सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुंदरेश मेनन भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक हैं। सुप्रीम कोर्ट के स्थापना दिवस पर पहली बार आयोजित व्याख्यान समारोह के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता भी हैं। बता दें कि अब सुप्रीम कोर्ट हर साल अपने स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने स्थापना दिवस की परंपरा की शुरुआत की है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुंदरेश मेनन से आग्रह किया कि वो इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करें। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट 73 साल बाद पहली बार अपना स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। इसका लाइव प्रसारण आप एपीएन न्यूज के फेसबुक और ट्विटर पेज पर देख सकते हैं।
संबंधित खबरें
- लखीमपुर खीरी केस में आशीष मिश्रा को बड़ी राहत, Supreme Court से मिली अंतरिम जमानत
- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई, Supreme Court में अजय कुमार मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध