माफिया अतीक-अशरफ हत्या मामले की जांच की मांग की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट की बेंच ने यूपी सरकार की तरफ से पेश हुए मुकुल रोहतगी से कहा कि हमलावर तीन दिन से रेकी कर रहे थे।
कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल किया कि अगर अतीक का मेडिकल करवाया जा रहा था तो गाड़ी गेट के अंदर क्यों नहीं थी? अतीक की परेड क्यों करवायी जा रहा थी? इस पर यूपी सरकार ने कहा इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। इस मामले में यूपी सरकार ने तेजी से काम किया है।
याचिकाकर्ता ने यूपी सरकार के जांच आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा इसमें सरकार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से अब तक उठाए गए कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट और हलफनामा दाखिल करने को कहा है। कोर्ट 3 हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगा।
दरअसल यूपी सरकार को हलफनामे में बताना है कि किन परिस्थितियों में अतीक अशरफ की हत्या हुई और विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए गठित जस्टिस बीएस चौहान की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?