Mukhtar Ansari News: बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एक बार फिर अंसारी समेत 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पांच साल पुराने उसरी चट्टी (Usari Chatti) हत्याकांड मामले में केस दर्ज हुआ है। उसरी चट्टी गैंगवार में मनोज राय की मौत हुई थी। उनके पिता ने गाजीपुर की मोहम्मदाबाद कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।

Mukhtar Ansari News: क्या है मामला?
मामले में मुख्तार अंसारी समेत उनके ड्राईवर सुरेंद्र शर्मा, गौस मोइनुद्दीन, शाहीद और कमाल नामक शख्स पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक मनोज के पिता ने आरोप लगाया है कि ठेकेदारी के विवाद और गद्दारी के शक में अंसारी समेत 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस हत्याकांड मामले में अंसारी के दो गनर समेत मनोज राय की हत्या की गई थी।
बता दें कि इसके पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले पर ट्रायल पर रोक लगा दी थी। याचिका का ट्रायल गाजीपुर के बजाय किसी दूसरे जिले में कराए जाने की मांग की थी। याचिका का कहना है कि अंसारी के भाई यहीं से सांसद है और बेटा और भतीजा विधायक है, इसलिए इसमें निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं होगी।
संबंधित खबरें:
- बाहुबली मुख्तार अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में हुई थी पेशी
- पिता की हत्या, मुख्तार अंसारी से बैर…14 साल बाद जेल से छूटने वाले डॉन Brijesh Singh की सम्पूर्ण जुर्म कथा









