सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव Alapan Bandyopadhyay के मामले की सुनवाई के दौरान Solicitor General Tushar Mehta ने कहा है कि उन्हें संविधान दिवस के कार्यक्रम की वजह से विज्ञान भवन जाना है इसलिए आज मामले पर सुनवाई की बजाय सोमवार को कर ली जाए। SG के आग्रह के बाद अब इस मामले पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी। दरअसल पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के मामले को CAT द्वारा दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया था और इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की गई थी।
पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे
पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के मामले पर सुनवाई करते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने केंद्र के आदेश को खारिज करते हुए कहा था कि जब पूरा मामला बंगाल केंद्रित है तो इस पर सुनवाई दिल्ली क्यों स्थानांतरित की गई है? यह पूरा मामला केंद्र ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय से 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में शामिल नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का है जिसमें उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही शुरू की गई और इस कार्यवाही के बाद मामले को जोनल से हटा कर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) में स्थानांतरित किया गया था। इस स्थानांतरण को पहले बंदोपाध्याय ने कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती दी और फिर केंद्र ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
इसे भी पढ़ें: Bikru murder case वाले Vikas Dubey की पत्नी ऋचा दुबे पहुंची Supreme Court
Physical Hearing की मांग को लेकर Supreme Court में हस्तक्षेप याचिका दाखिल, 6 दिसंबर को होगी सुनवाई