जस्टिस प्रसन्ना बी वराले ने ली शपथ, SC में पहली बार 3 दलित जज

0
34

सुप्रीम कोर्ट को आज एक और जज मिल गया हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी था। कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी वराले को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी। इस नियुक्ति के बाद जस्टिस वराले सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दलित जज हैं। साथ ही इस नियुक्ति के बाद पहली बार होगा जब सुप्रीम कोर्ट में तीन जज दलित समुदाय से होंगे। यह फैसला CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अनिरुद्ध बोस के कॉलेजियम का है।

न्यायमूर्ति वराले को 18 जुलाई, 2008 को बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और 15 अक्टूबर, 2022 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। कॉलेजियम के अनुसार, न्यायमूर्ति वराले ने बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काफी अनुभव प्राप्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here