Brij Bhushan Sharan Singh:भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौनशोषण का मामला महिला पहलवानों ने दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस से पूछा गया कि क्या पॉस्को मामले में अर्जी दाखिल की गई है? इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि पटियाला हाउस कोर्ट में पॉस्को मामले में कैंसिलेशन अर्जी दाखिल की गई है। वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी।यह सुनवाई राउज एवेन्यू के स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में होगी।
Brij Bhushan Sharan Singh:राउज एवेन्यू कोर्ट ने एमपी-एमएलए कोर्ट भेजा यौनशोषण का मामला
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौनशोषण मामले को लेकर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई करने वाले CMM महिमा राय सिंह ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या पॉस्को मामले में कैंसिलेशन अर्जी दाखिल की गई है? साथ ही यह भी पूछा कि ACMM हरजीत सिंह जसपाल के पास पहले से एफआईआर का मामला सुनवाई के लिए लगा हुआ है?
वहीं, इसपर दिल्ली पुलिस की ओर से एसएचओ उपेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट में पॉस्को मामले में कैंसिलेशन अर्जी दाखिल की गई है।
बताया गया कि जज जसपाल ने पहले इस मामले में दाखिल एक अर्जी पर दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। अब इस मामले पर सुनवाई के लिए 27 जून की तारीख तय की गई है।
इसके बाद CMM महिमा राय सिंह ने कोर्ट स्टाफ को मामले को लेकर जानकारी रजिस्ट्री से पता कर बताने को कहा। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले को स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया। यानी कि यौनशोषण के आरोप में BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल MP/MLA की कोर्ट 27 जून को सुनवाई करेगी। राऊज एवेन्यू कोर्ट की CMM कोर्ट ने मामले को स्पेशल MP/MLA कोर्ट में जज हरजीत सिंह जसपाल के पास सुनवाई के लिए ट्रांसफर कर दिया।
पहलवानों ने दिया था धरना
मालूम हो कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौनशोषण का आरोप लगाकर ओलंपियन पहलवानों के साथ अन्य पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। उन पहलवानों की मांग थी कि बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें जेल में डाला जाए। इसी मांग को लेकर पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन बहस भी हुई थी। उसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरना पर बैठे पहलवानों से अपने आवास पर मुलाकात की थी। खेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को मानकर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में अभी की स्थिति देखें तो बृजभूषण शरण सिंह अभी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष नहीं है। इसके अलावा उनपर चार्जशीट दाखिल कर यौनशोषण के मामले की जांच की जा रही है। इसी मामले को अब राऊज एवेन्यू कोर्ट की CMM कोर्ट ने स्पेशल MP/MLA कोर्ट में जज हरजीत सिंह जसपाल के पास सुनवाई के लिए ट्रांसफर कर दिया। यह सुनवाई 27 जून को होगी।
यह भी पढ़ेंः
बिहार में विपक्ष की बैठक पर सुशील मोदी ने साधा निशाना, बोले-परिवार बचाने के लिए…
Bitcoin की कीमत में उछाल, जानें अन्य टॉप क्रिप्टोकरेंसी का हाल