BBC Documentary: भारत में BBC के कामकाज पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस मामले पर सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका को पूरी तरह से गलत बताया है।

BBC Documentary: याचिकाकर्ता के वकील ने क्या कहा?
BBC Documentary: सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका कर्ता से पूछा कि आप BBC पर पूरी तरह से प्रतिबंध की मांग कर रहे है, यह कैसे संभव है? याचिकाकर्ता की तरफ से वकील पिंकी आंनंद ने कहा की BBC देश की छवि खराब करना चाहता है। उन्होंने कहा कि कभी वह निर्भया पर, कभी कश्मीर पर और गुजरात दंगों पर भी डाक्यूमेंट्री बनाकर देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।
दरअसल हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री बना कर भारत को अस्थिर करने की साज़िश की कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी और सरकार विरोधी गतिविधियों की NIA से जांच की भी मांग करते हुए रिपोर्ट तलब करने की मांग की गई थीं।
यह भी पढ़ें..
Global Investors Summit में बोले सीएम योगी, ’92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार’
छत्तीसगढ़: बच्चों से भरे ऑटो की ट्रक से टक्कर; हादसे में 7 की मौत