पी चिंदबंरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। एक ओर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने उऩकी सीबीआई हिरासत तीन दिन बढ़ा दी है तो दूसरी ओर उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है।

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदबंरम के बेटे कार्ति चिदबंरम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदबंरम को राहत देने से इंकार कर दिया है। कार्ति ने प्रवर्तन निदेशालय के समन को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस मामले में जांच जारी रह सकती है। मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए. एम. खानविलकर और जस्टिस चन्द्रचूड़ की पीठ के सामने कार्ति की याचिका का उल्लेख करते हुए इस पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी को भी कार्ति के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के समन पर रोक लगाने से उस समय इंकार कर दिया था।

फिलहाल कार्ति आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं और वहां भी उनको राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उऩका रिमांड तीन दिन और बढ़ा दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत पर सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से एडिशऩल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारा जांच का दायरा ज्यादा है। लेकिन पहले आपने हमे 5 दिन का रिमांड दिया। हमने सील बंद लिफाफे में कोर्ट को कागजात सौंपे हैं। हमारे पास इंद्राणी मुखर्जी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। हमें जांच में और कुछ भी सामने आ रहा है। जिसे हम ओपन कोर्ट में नही कह सकते। उधर कार्ति की ओर से अभिषेक मनु सिघवी ने दलील दी कि क्या इसका मतलब है कि अगर मैं जमानत पर हूं तो आपके सवाल का जवाब नही दे पाऊंगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई को साबित करना है कि क्यों 6 दिन से ज्यादा उन्हें रिमांड चाहये? कार्ति से केवल 25 मिनट तक पूछताछ हुई है।

इस पर सीबीआई ने कहा कि हमने पिछले 4 दिन में बहुत से सबूत इकठा किए हैं और अगले 2 दिन में हमारे पास जरूर और कुछ न कुछ हाथ आएगा। सीबीआई ने आरोप लगाया कि गवाहों से संपर्क किया जा रहा है औऱ सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।

सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को 28 फरवरी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। सीबीआई मुंबई की भायखला जेल में कार्ति और इंद्राणी को आमने सामने बिठाकर पूछताछ भी कर चुकी है और सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में इंद्राणी ने पैसे देने की बात दोहराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here