कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ पीठ में इस सप्ताह सिर्फ अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी। सामान्यत: अदालतें नहीं बैठेंगी। इलाहाबाद में मुख्य न्यायमूर्ति और लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति बेहद जरूरी मुकदमों की सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट में 12,13,व 14 अगस्त  20 को अदालतें नहीं बैठेगी। 12,13,14,15,व 16 अगस्त 20 को मुकदमों का मैन्युअल दाखिला भी नहीं हो सकेगा। इन तीन दिनों 12,13,व 14 को न्यायिक व प्रशासनिक कार्य भी नहीं होगे। केवल नए दाखिल मुकदमों व बैकलाग को निपटाने के लिए रिपोर्टिंग अनुभाग सीमित स्टाफ से कार्य करेगा।

मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर द्वारा पारित इस आदेश की अधिसूचना महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की है। 12 व 13 को सुने जाने वाले मुकदमे 17 व18 अगस्त को सुने जाएंगे। और 10 अगस्त के मुकदमे भी 18अगस्त को सुने जाएंगे। इसी प्रकार 14,17 व 18 अगस्त के मुकदमे 25,26,व 27 अगस्त को सुने जाएंगे। 5 से14 अगस्त तक के लिए घोषित विशेष पीठें अब 21अगस्त तक काम करेंगीं।

हाल ही में मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर महानिबंधक ने हाईकोर्ट के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को कोरोना वायरस की जांच कराने का निर्देश दिया था। जांच के बाद बड़ी संख्या में स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यह निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here