PM Narendra Modi ने देशवासियों का निवेदन किया है कि वे ‘Mann ki Baat’ की 81वीं श्रृंखला के लिये अपने विचारों से अवगत करायें। जिसका प्रसारण रविवार, 26 सितंबर, 2021 को होगा। ‘मन की बात’ के लिये विचार नमो एप्प और मायगव एप्प पर दर्ज कराये जा सकते हैं। इसके अलावा टेलीफोन नंबर 1800-11-7800 पर भी संदेश रिकॉर्ड कराया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर मांगा सुझाव
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “इस महीने की #MannKiBaat के लिये कई दिलचस्प सुझाव मिल रहे हैं, जिसका प्रसारण 26 तारीख को होना है। नमो एप्प और मायगव एप्प पर अपने विचार साझा करते रहें या अपना संदेश 1800-11-7800 पर रिकॉर्ड करायें।
पिछले संबोधन में PM Narendra Modi ने कहा था कि कोरोना को लेकर हमें एक बात और याद रखनी है, दवाई भी और कड़ाई भी। देश में 62 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, लेकिन फिर भी हमें सावधानी रखनी है, सतर्कता रखनी है। इसी कामना के साथ, आप सभी को आने वाले पर्वों की एक बार फिर ढेरों बधाइयां। पिछले संबोधन में युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर के करना चाहता है। आज का युवा मन बने बनाए रास्तों पर चलना नहीं चाहता है। वो नए रास्ते बनाना चाहता है।
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने दी सोमनाथ मंदिर को सौगात, कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास