Yogi Adityanath ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी जमीन पर बने मलिन बस्तियों में रहने वालों को 1000 हजार रुपये में पक्के मकान देने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह पक्के मकान उन्हीं मलिन बस्तियों को तोड़कर बनेंगे। मलिन बस्तियों को हटाकर योगी सरकार उस जगह पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाएगी। बस्तियों में रहने वालों को इस मकान के अलॉटमेंट के लिए मात्र 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह अपार्टमेंट पीपीपी माडल पर विकसित किए जाएंगे
सीएम आदित्यनाथ ने इसके लिए गुरुवार को कैबिनेट के जरिए प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी। यह अपार्टमेंट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल के आधार पर विकसित किए जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के लिए गुजरात माडल का सहारा लेते हुए ‘उत्तर प्रदेश स्व-स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021’ को अपनी मंजूरी दी। दरअसल योगी सरकार का मानना है कि सूबे के कई प्रमुख शहरी क्षेत्रों में मलिन बस्तियों में लोग झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं।
नगर विकास विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया है
मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों के जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने मलिन बस्तियों को तोड़कर उनकी जगह पक्के मकान बनाकर देने का प्रस्ताव तैयार किया।
जानकारी के मुताबिक इसके योजना के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सक्षम प्राधिकारी का गठन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों, पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी।
इसी कमेटी के संरक्षण में मलिन बस्तियों में मकानों का निर्माण कराया जाएगा और उसे वहां रहने वाले गरीब लोगों के बीच 1000 रुपये का शुल्क लेकर आवंटित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘माफियाओं के सीने पर चलेगा राज्य सरकार का बुलडोजर’
अमित शाह ने कहा हर योजनाओं में यूपी नंबर वन, कोविड काल में योगी आदित्यनाथ ने किया बेहतरीन काम