Yati Narsinghanand: अटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कुछ टिप्पणियों के लिए स्वामी यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति दे दी। स्वामी यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) ने कहा था जो लोग राजनेताओं, सेना और सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था में विश्वास करेंगे। वो कुत्ते की मौत मरेंगे।
Yati Narsinghanand की टिप्पणी पर क्यों है विवाद?

अटर्नी जनरल ने कहा नरसिंहानंद की यह टिप्पणी आम जनता के मन में सुप्रीम कोर्ट के प्रति प्रतिकूल छवि बनाएगी और यह निश्चित रूप से अदालत की अवमानना होगी। सामाजिक कार्यकर्ता साची नेल्ली ने यति के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही करने की इजाजत देने के लिए अटर्नी जनरल को पत्र लिखा था।
अटर्नी जनरल को लिखे पत्र में कहा गया है कि नरसिंहानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट और संविधान को लेकर एक इंटरव्यू में विवादित बयान दिया है। उन पर अवमानना की कार्यवाही की जानी चाहिए।

बता दें कि हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर के बीच हुई धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ और नफरती भाषण देने का आरोपी नरसिंहानंद फिलहाल न्यायिक हिरासत में रोशनाबाद जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना मंदिर के मुख्य पुजारी नरसिंहानंद को उत्तराखंड में गंगा तट पर सर्वानंद घाट से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था।

धर्म संसद भाषण मामले में हरिद्वार में नरसिंहानंद और जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी सहित 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दो FIR दर्ज की गयी हैं। मामले की जांच विशेष जांच दल कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: Wasim Rizvi और Yati Narsinghanand गिरफ्तार, हरिद्वार धर्म संसद मामले में Uttarakhand Police की बड़ी कार्रवाई