950 करोड़ रुपए के चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की पत्नी के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार विधान परिषद के लिए राबड़ी देवी ने आयोग को अपनी चल-अचल संपत्ति का विस्तृत ब्योरा दिया है। जिसमें सामने आया है कि राबड़ी की कमाई लालू प्रसाद से लगभग दोगुनी है। बता दे, पिछले वित्तीय वर्ष में राबड़ी की कर योग्य आय 42.32 लाख थी, जबकि लालू प्रसाद की आय 19.68 लाख थी।

विवरण में राबड़ी के नाम पर 9.54 करोड़ की अचल संपत्ति दिखाई गई है, जिसका खरीद मूल्य लगभग 1.58 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरी ओर लालू के नाम पर 1.18 करोड़ की संपत्ति है, जिसका खरीद मूल्य लगभग 56.78 रुपए है। इसके अलावा राबड़ी ने अपने पेशे में व्यवसाय एवं सामाजिक कार्य का उल्लेख किया है, जबकि लालू प्रसाद का वास्ता सिर्फ सामाजिक कार्यों से दिखाया गया है।

इसके अलावा चुनाव आयोग को पेश की गई संपत्ति में दिखाया गया है कि राबड़ी के पास कोई वाहन नहीं है। जबकि लालू के पास 40 लाख रुपए की मर्सिडिज बेंज और 25 हजार रुपए कीमत की मारुति-800 भी है। वहीं राबड़ी की बात करें तो उनके पास 467 ग्राम के 14 लाख रुपए के गहने हैं। साथ ही 45 हजार रुपए के कीमत के एक किलो चांदी के गहने भी हैं, जबकि लालू के पास दो लाख के गहने हैं।

अब अगर इन दोनों के संपत्ति की तुलना की जाएं तो राबड़ी के पास  6,52,69,429.84 रुपए हैं, वहीं लालू के पास 66,82379.56 रुपए हैं। कर्ज की बात करें, तो राबड़ी के ऊपर बैंकों और अन्य माध्यमों से लिए गए 4,00,25,455 रुपये का कर्ज है, वहीं लालू पर 62,22,680 रुपये का कर्ज है।

बैंकों में जमा (राबड़ी) बैंकों में जमा (लालू)
एसबीआईबेली रोड: 1,18,376.59 एसबीआई दिल्ली : 2,63,905.78
एसबीआई सचिवालय : 45,77,888.74 एसबीआई सचिवालय : 79,184.48
कॉपरेटिव बैंक : 10,795.00 बिहार भवन सहकारी बैंक : 47,422.34
स्टेट कॉपरेटिव बैंक : 501.00 एसबीआई फुलवरिया : 1100.00
पीपीएफ : 29,23573.46 स्टेट कॉपरेटिव : 501.00
पीपीएफ : 12,87,617.46
एसबीआई सचिवालय : 1,86,899.50

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here