सोशल मीडिया पर Teleprompter फिर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। साथ में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी सुर्खियों में हैं। पर इस बार ऐसा नहीं हुआ है कि राहुल गांधी आलू और सोना की बात कर रहे हैं। या फिर बोलते बोलते अटक गए हों, दरअसल राहुल गांधी ने संसद में 47 मिनट बिना रुके और बिना Teleprompter के अपनी बातों को रखा। अब सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि राहुल गांधी ही हैं, जो बिना Teleprompter के इतना लंबा बोल सकते हैं।
संसद में राहुल गांधी के बिना Teleprompter के 47 मिनट का भाषण सुनकर कांग्रेसी भी गदगद हैं। इस पर कांग्रेस का कहना है कि मोदी जी राहुल जी को पप्पू कहते हैं लेकिन असल में वे खुद पप्पू हैं। APN News से बात करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि देश में राहुल जैसा कोई समझदार नेता है। उदित राज ने यह भी कहा कि Teleprompter नेता की पोल खुल चुकी है।
Teleprompter के बिना Rahul Gandhi ने किया इतिहास का जिक्र

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी को 10 मिनट बोलने के लिए Teleprompter की जरूरत पड़ती है। एक मिनट भी Teleprompter रुक जाए तो पीएम गुम हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि पीएम मोदी को कोई टक्कर नहीं दे सकता है।
राहुल गांधी ने 2 फरवरी को संसद में अपनी बात को रखते हुए किसानों से लेकर चाइना- पाकिस्तान पर संसद में सवाल पूछा साथ ही केंद्र सरकार पर वार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत विदेश नीति के कारण ही चाइना और पाकिस्तान एक हो गए।
47 मिनट संसद में बोले Rahul Gandhi

उन्होंने कहा कि केंद्र को दोनों देशों के साथ आने वाली तकत को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने अपनी बातों में इतिहास का भी जिक्र किया है। इतिहास के बारे में संसद में बोलते हुए राहुल के हाथ में कोई पेपर नहीं था इसलिए सोशल मीडिया पर Teleprompter ट्रेंड करर हा है।
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 2021 में 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है, 50 साल से सबसे ज़्यादा बेरोजगारी आज हिन्दुस्तान में है। आपने मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की बात की लेकिन जो रोजगार हमारे युवाओं को मिलना चाहिए वो नहीं मिला और जो था वो गायब हो गया। हिन्दुस्तान के 84% लोगों की आमदनी घटी है और वो तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं। 27 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से निकाला था और 23 करोड़ लोगों को आपने गरीबी में वापस डाल दिया।
संबंधित खबरें:
- लोकसभा में बोले Rahul Gandhi, ”दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, एक अमीरों का हिन्दुस्तान और दूसरा गरीबों का”
- APN News Live Update: Rahul Gnadhi के China-Pakistan वाले बयान पर America दी प्रतिक्रिया