Lalu Yadav को कौन बंधक बना सकता है? तेजस्वी यादव का बड़े भाई तेजप्रताप पर पलटवार

0
246
Lalu Prasad Yadav

Lalu Yadav की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का पारिवारिक झगड़ा अपने चरम पर पहुंच चुका है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इशारों में अपने छोड़े भाई और लालू यादव के बाद पार्टी की कमान संभल रहे तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगा दिया है।

तेज प्रताप सिंह ने पटना में छात्र जन परिषद के सम्मेलन में कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है और उन्हें पटना नहीं आने दिया जा रहा है। तेज प्रताप ने यह आरोप तब लगाया जब तेजस्वी यादव दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलने के लिए दिल्ली गये हुए थे। इसके साथ ही तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोग हैं जो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के भीतरखाने चलने वाली सभी चाल की जानकारी उन्हें है।

तेज प्रताप के बयान पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया

जैसे ही तेजस्वी यादव को इस बयान के बारे में जानकारी हुई उन्होंने तुरंत पटना लौटने का फैसला किया। पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के बयान पर प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने तेज प्रताप का नाम न लेते हुए कहा कि कौन है जो लालू जी को बंधक बना सकता है।

तेजस्वी यादव ने कहा-योगी को बिहार का सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने नहीं दूंगा

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, केंद्र में मंत्री रहे हैं। आडवाणी जी को गिरफ्तार करवाया और इसके अलावा केंद्र में दो-दो प्रधानमंत्री बनवाने में उनकी क्या भूमिका रही है. यह पूरी दुनिया जानती है। बंधक बनाये जाने की बात लालू जी के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती हैं।

पार्टी की कमान को लेकर चल रही है दोनों भाईयों में रार

पार्टी पर प्रभुत्व को लेकर दोनों भाईयों के बीच चल रही यह रार कोई नई नहीं है। दरअसल चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बाद लालू यादव सक्रिय राजनीति से दूर हैं और उन्होंने पार्टी की कमान अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप दी।

तेजप्रताप यादव का यूटर्न, वापस नहीं लेगें तलाक की अर्जी!

बड़े भाई तेज प्रताप को इस बात का मलाल है कि बड़ा होने के नाते पार्टी पर पहला हक उनका बनता है लेकिन उनका हक उनके छोटे भाई को दे दिया गया। साल 2015 में राजद-जदयू की गठबंधन की सरकार में भी तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम का पद मिला जबकि तेज प्रताप को स्वास्थ्य मंत्रालय से संतोष करना पड़ा था।

राष्ट्रीय जनता दल पर है लालू परिवार का प्रभुत्व

तेज प्रताप को यही लगता है कि परिवार उनके साथ अन्याय कर रहा है। अगर बिहार के राजनैतिक इतिहास के पन्नों को टटोला जाए तो लालू यादव के दौर में ही राजद मुख्यतौर पर एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई थी। लालू यादव को चाराघोटाले में जब पहली बेउर जेल जाना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री की गद्दी की सौंप दी थी। चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद लालू यादव जब रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हुए तो कमान छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथों में पकड़ा दी।

APN Live Updates

लालू यादव के परिवार में राबड़ी देवी, तेज प्रताप, तेजस्वी यादव के अलावा मीसा भारती भी राजनीति में सक्रिय हैं। संसद की पूर्व सदस्य रहीं मीसा भारती लोकसभा का चुनाव पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र से कभी लालू के सहयोगी रहे रामकृपाल यादव से हार गई थीं। रामकृपाल यादव ने बीजेपी के टिकट से मीसा भारती को हराया था। लालू यादव इस समय मीसा भारती के ही दिल्ली स्थित आवास पर हैं और एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here