पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। राज्य में 8 चरणों में मतदान जारी है। आज 44 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से चुनाव हो रहा है। राज्य में कुल 294 सीटें हैं। तीन चरण का चुनाव खत्म हो चुका है। अब बंगाल में सियासी पारा गरम है। यहां पर 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान होगा। हर बार की तरह इस बार भी मतदान शुरू होते ही दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। बीजेपी का कहना है कि, टीएमसी उनके कार्यकर्ताओं को पिटवा रही है। वहीं टीएमसी ने भी कुछ इसी तरह का आरोप लगाया है। 44 विधानसभा सीटों पर 374 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

मतदान रिकॉर्ड: पश्चिम बंगाल में दोपहर 2 बजे तक 52.89 फीसदी मतदान हुआ है। और तीन बजे तक 53.13% मतदान हुए हैं।

कूचबिहार हमला पर एसपी का बयान: कूचबिहार की घटना पर एसपी का बयान आया है। उन्होंने विस्तार में जानकारी देते हुए कहा कि, वोट करने आए मतदान केंद्र पर एक शख्स की तबियत खराब हो गई। अचानक वो बेहोश हो गया। उसका इलाज चल ही रहा था। कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि, CISF ने उसे मारा-पीटा है। गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल ​छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की। इस घटना में 4 स्थानीय ग्रामीणों की मौत हुई है। इनकी उम्र 22-25 साल है। 

52.89 फीसदी मतदान: बंगाल में हिंसा के बीच मतदान का सिलसिला जारी है। यहां पर दोपहर 2 बजे तक 52.89 फीसदी मतदान हुआ है।

सौरव गांगुली ने किया मतदान: पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में सौरव गांगुली ने आज दक्षिण 24 परगना एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सौरव के साथ उनका परिवार भी नजर आ रहा है।

CISF का बयान: कूचबिहार हमले को लेकर CISF ने बयान जारी किया। इसमे कहा गया है कि, बूथ संख्या 126 के पास, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई वाली CISF की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किया गया था।  

वोटिंग बंद: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी है। यहां पर एक पार्टी के कार्यकर्ता दूसरे पार्टी के कार्यकर्ता पर हमला बोल रहे हैं। साथ ही कूचबिहार में गोलियां भी चली हैं। अब खबर है कि, सितालकुची में वोटिंग बंद हो गई है। चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 125 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। 

12 बजे तक इतना हुआ मतदान: पश्चिम बंगाल में दोपहर 12 बजे तक चौथे चरण में 33.98 फीसदी मतदान हुआ है।

घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान: कूचबिहार की घटना पर ममता बनर्जी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा डर सच हुआ। गृह मंत्रालय केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। 

कूचबिहार में युवक की मौत: पश्चिम बंगाल में मतदान करने आए युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। कूचबिहार में बूथ नंबर 285 पर बम फेका गया। साथ ही यहां पर जमकर फायरिंग भी हुई है। फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है।

इतना फीसदी हुआ मतदान: बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी है। यहां पर 11 बजे तक 16.65 फीसदी मतदान हुआ है। वोट की रफ्तार काफी धीमी चल रही है।

हमले पर लॉकेट चटर्जी का बयान: लॉकेट ने बताया कि, बूथ नंबर 66 पर मेरी गाड़ी पर हमला हुआ। मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस को सब कुछ पता है। पुलिस से मैंने शिकायत भी की है पर वो कुछ नहीं कर रही हैं। उसे घटना के बारे में पूरी जानकारी हैं।

लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला: बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला हुआ है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया। 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: राज्य में चौथे चरण का मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 15.85% मतदान हो चुका है। चौथे चरण में बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार है।

बंगाल में बयानबाजी: कूचबिहार में पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी ने मीडिया से कहा कि, प्रशांत किशोर भी जानते हैं कि मोदी जी सर्वश्रेष्ठ हैं और उनके नेतृत्व में ‘सोनार बांग्ला’ बनेगा। लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

प्रशांत किशोर पर हमला: बीजेपी नेता राजीब बनर्जी ने भी प्रशांत किशोर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, प्रशांत किशोर की रणनीति बंगाल में काम नहीं करेगी, उनकी रणनीति विफल रही। टीएमसी यहां समाप्त हो गई है। बंगाल में केवल नरेंद्र मोदी की रणनीति काम करेगी।

बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े: बंगाल के कूचबिहार के सितालकुची में आरोप – प्रत्यारोप के सिलसिले में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ भिड़ गए। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जमकर लात-घूसे लगाए। इस झड़प में कई लोग जख्मी हुए हैं। हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। फिलहाल मौके पर भारी फोर्स तैनात है।

चुनाव में अनोखा लुक: टीएमसी के उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष हेलमटे पहनकर मतदान करने पहुंचे हैं। कूचबिहार में मतदान के दौरान घोष हेलमेट पहनकर आए थे, इस पर वह कहते हैं, “मैं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह पहन रहा हूं।” 

ममता दीदी और टीएमसी को पश्चिम बंगाल से हटाना सबसे बड़ी चुनौती है. अरूप बिस्वास (टीएमसी उम्मीदवार) उनका दाहिना हाथ रहा है. इसलिए यहां आतंक का माहौल बदलना एक चुनौती है.

बाबुल सुप्रियो का बयान: बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि, दीदी को बंगाल से खत्म करना बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती है। अरूप बिस्वास (टीएमसी उम्मीदवार) उनका दाहिना हाथ रहा है। इसलिए यहां आतंक का माहौल बदलना एक चुनौती है। उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यहां पार्टी के पोलिंग एजेंट को एंट्री नहीं दी जा रही थी। वे कहते हैं, उनके पास आईडी है, लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है। हमने वेबसाइट से उनका विवरण दिखाया। उन्हें अभी अनुमति दी गई है।

टीएमसी का आरोप: टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा है कि, सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर बीजेपी के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। टीएमसी ने चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी ने डाला वोट. 

बीजेपी उम्मीदवार का वोट: बीजेपी की उम्मीदवार सौमी हटी ने मतदान किया। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी ने मतदान कर जनता से वोट करने की अपील की है।

पीएम मोदी का ट्वीट: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।

बंगाल में वोटिंग शुरू: चौथे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लोग लाइन में खड़े हैं। आज चौथे चरण का मतदान है। साथ ही 5 जिलों में 44 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है।

लॉकेट चटर्जी ने भगवान को किया याद: लॉकेट चटर्जी चुंचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। चौथे चरण के मतदान से पहले लॉकेट ने मंदिर पहुंच कर भगवान की पूजा अर्चना की है।

पायल सरकार ने जनता से किया आग्रह: हावड़ा जिले की बेहला ईस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पायल सरकार ने अपनी जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में 57 फीसदी महिलाएं रहती हैं जिनका पूरा साथ उन्हें मिल रहा है। पायल ने लोगों से पोलिंग बूथ आने और अपना वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल तैनात हैं। साथ ही शांतिपूर्ण मतदान का विश्वास भी बीजेपी उम्मीदवार ने व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here