Weather Update: देश भर में मौसम का मिजाज बदल गया है। केरल से लेकर दिल्ली तक भारी बारिश हुई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग केरल (Kerala) की तरफ से बताया गया है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 21 हो गई है जिसमें कोट्टायम में हुई घटना में 13 और इडुक्की में हुई घटना में 8 मौतें शामिल हैं। वही आज दिल्ली एनसीआर में भी जमकर बारिश हुई। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी अलर्ट जारी किया गया है।
केरल के कोट्टायम-इडुक्की सीमा क्षेत्र के कूट्टिकल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद जनजीवन को फ़िर से बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
केरल के एर्नाकुलम जिल़े के मुवत्तुपुझा नदी में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ा गया। आज भारतीय मौसम विभाग ने एर्नाकुलम जिल़े में येलो अलर्ट जारी किया है।
केरल के कई ज़िले भारी बारिश से प्रभावित है। बारिश के बाद कोल्लम ज़िले में कल्लड़ा नदी का जलस्तर बढ़ा।
देश की राजधानी दिल्ली में आज जमकर बारिश हुई।
दोपहर में हुई बारिश के कारण कुछ देर तक अंधेरा छा गया
उत्तराखंड में सरकार ने जारी किया अर्लट
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी आज भारी बारिश हुई।
Delhi Pollution: दिल्ली में सोमवार से “रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान की होगी शुरुआत
            








