Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बूंदाबांदी के बाद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हल्की धूप और हवा चलने से मौसम सुहावना रहा।
शहर में इस महीने का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ बादल छाए रहेंगे। जिससे धूप से निजात मिलेगी, हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पूरे क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में हुए अचानक बदलाव का मुख्य कारण हिमालय के ऊपर से निकल रहा एक पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। यही वजह रही कि बीते गुरुवार सुबह से ही सड़कों पर हवा के कारण धूल उड़ती नजर आई, वहीं बादल छाए रहने से चिलचिलाती धूप से निजात मिली।
Weather Update: उत्तराखंड में बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण से आ रही नम हवाओं के दबाव के चलते आज उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है।
कहीं-कहीं हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है। ऐसे में सतर्क रहने की भी जरूरत है।हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। हालांकि 23 और 24 अप्रैल को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के पूर्वोत्तर भाग असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। झारखंड में दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
संबंधित खबरें
- Weather Report Today: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
- Weather Update: Delhi-NCR में शाम को आंधी और बूंदाबादी के बाद तापमान गिरने की संभावना