Weather Update: Delhi-NCR में अब और सताएगी गर्मी, 44 डिग्री सेल्सियस छू सकता है तापमान

दिल्ली में अगामी गुरुवार को पारा 44 डिग्री तक छू सकता है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी।

0
152
Weather Update
Weather Update

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार की सुबह से ही धूप ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। दिल्ली में अगामी गुरुवार को पारा 44 डिग्री तक छू सकता है। हालांकि शनिवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

APN News Live Updates
Weather Update

Weather Update: गर्मी से Delhi-NCR में पेयजल संकट

लगातार बढ़ती गर्मी से दिल्‍ली और एनसीआर में पेयजल संकट के साथ बिजली संकट भी गहराने लगा है। दिल्‍ली के बवाना, जहांगीरपुरी, उत्‍तम नगर, यमुना पार के कुछ इलाकों समेत फरीदाबाद के दयालबाग, एनआईटी, ग्रीनफील्‍ड, गुरुग्राम आदि इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों की दिक्‍कतें और भी अधिक बढ़ गईं हैं। पारा दिनोंदिन चढ़ रहा है, लेकिन राहत नहीं मिल रही। लू और तेज धूप के बीच लोग पीने का पानी ढोकर लाने को विवश हो गए हैं।फरीदाबाद स्थित दयालबाग बी एंड सी ब्‍लॉक फ्रंट साइड, एनआईटी, ग्रीनफील्‍ड के अलावा गुरुग्राम, सोहना और पटौदी में पिछले दो दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित है।

Weather Update
Weather Update

ऐसे में लोगों को टैंकर के सहारे पानी भरना पड़ रहा है। कहीं लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। दिल्‍ली के उत्‍तम नगर, नजफगढ़, करावल नगर, भजन पुरा, संगम विहार, आनंद विहार, बवाना, मंगोलपुरी, सुल्‍तानपुरी, नांगलोई आदि इलाकों में लोग टैंकरों से पानी भर रहे हैं। टैंकर आने पर पानी भरने की आपाधापी में लोग चोटिल भी हो रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश
हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। उच्‍च हिमालयी इलाकों में कहीं हिमपात भी हुआ है।जिससे गर्मी से राहत मिली। लेकिन किसानों और बागवानों को राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार को शिमला में आंधी चलने के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

Weather Update: Delhi-NCR में बढ़ती गर्मी के बीच पेयजल संकट ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से Delhi-NCR के मौसम में होगा बदलाव,अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार होने की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here