Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है। कुहासे के कारण कई ट्रेन देर से चल रही है। तेज हवा के कारण लोग ठंड से परेशान हैं। पूरे दिल्ली एनसीआर में कुहासा भी देखने को मिल रहा है।
Weather Update: इन राज्यों में हो सकती है बारिश
IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। मौैसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी की भी संभावना है। बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने की भी उम्मीद है।
Weather Update: मौसम का असर रेल परिचालन पर

कुहासे का असर भारतीय रेल पर भी पड़ा है। इंडियन रेलवे की तरफ से कहा गया है कि कई ट्रेन लेट चल रही है। आज के लिए लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस। शामिल है। वहीं दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के कारण विमान परिचालन में भी समस्या हो रही है।
ये भी पढ़ें
- APN News Live Updates: सपा की आज वर्चुअल रैली, BJP यूपी के लिए जारी कर सकती है उम्मीदवारों की नई लिस्ट
- Aparna Yadav BJP में हुई शामिल, संघमित्रा मौर्य बीजेपी से हुई नाराज, पढ़ें 19 जनवरी की सभी बड़ी खबरें