दिल्ली, आंध्र प्रदेश और गोवा की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मतदान जारी है। सभी सीटों पर वीवीपीएटी (VVPAT) से वोटिंग शुरु हो गई है। गोवा में दो विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई, दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट और आंध्र प्रदेश की नंदयाल सीट पर वोटिंग हो रही है।

इस चुनाव में तीन मुख्य पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस इस चुनाव में जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं।

उत्तर पश्चिम दिल्ली की इस विधानसभा सीट पर कुल 379 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें  करीब तीन लाख के करीब मतदाता वोट डालेंगे।

Voting for 4 Assembly seats in Andhra Pradesh and Goa, including Bawana of Delhiदिल्ली विधानसभा में हालांकि आप के पास पूर्ण बहुमत है लेकिन नगर निगम चुनाव, राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के उपचुनाव व पंजाब और गोवा में हार का सामना करने के बाद इस सीट को जीतने के लिए पार्टी हर संभव कोशिश में लगी है। आप ने इस सीट पर रामचन्द्र को चुनाव मैदान में उतारा है। 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के मात्र चार विधायक है और उसे उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में भी अपनी जीत के अभियान को जारी रखेगी।

इसके अलावा चुनाव मैदान में एक अन्य प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस का भी है। कांग्रेस भी इस सीट को जीतकर विधानसभा में अपना खाता खोलने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने बवाना से तीन बार विधायक रहे सुरेन्द्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सहयोगियों एवं आप के शीर्ष नेताओं ने क्षेत्र में जबरदस्त प्रचार किया था।

वहीं गोवा की पणजी सीट से पर्रिकर खुद उम्मीदवार हैं। पर्रिकर को कांग्रेस के गिरीश चोडांकर और गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के आनंद शिरोडकर चुनौती दे रहे हैं। आज वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा, ‘मैं कोई अनुमान नहीं लगाऊंगा, पर जीत काफी ठोस होगी।’

तो आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की नागिरेड्डी सीट सीएम चंद्रबाबू नायडू के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है, क्योंकि विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने यहां से शिल्पा मोहन रेड्डी को मैदान में उतारा है। तेलुगुदेशम पार्टी के विधायक भुमा नागिरेड्डी के निधन होने के कारण नंदयाल सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।  गौरतलब है कि परिणामों की घोषणा 28 अगस्त को हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here