भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता भले ही साफ हो गया हो लेकिन इस केस की सुनवाई के दौरान हुई कई अहम बातें सामने आई हैं।
विजय माल्या की लीगल टीम के सदस्य लॉरेंस सेज ने कोर्ट में कहा, मेरे मव्वकिल विजय माल्या भारत की दो राजनीतिक पार्टियों के बीच फंसे हैं। दोनों पार्टियां माल्या के केस में एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रही हैं।
सेज का आरोप था कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व पीएम ने माल्या को लोन दिलाने में मदद की थी। उन्होंने कोर्ट में सीबीआई को ‘पिंजरे का तोता’ और राजनीतिक लोगों की लड़ाई का ‘अखाड़ा’ तक कह दिया था।
उधर तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर विजय माल्या ने ट्वीट कर सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत की बधाई दी है।
Young Champions @SachinPilot and @JM_Scindia Many congratulations.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 13, 2018
विजय माल्या ने ट्वीट कर लिखा है युवा चैंपियन, सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई।
गौरतलब है कि विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। माल्या पीएनबी समेत देश के कई बड़े बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए थे। लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने विजय माल्या को भारत भेजने की इजाजत दे दी है।