दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) पर कोरोना के प्रसार के आरोपों के बाद अब जमात एक बार फिर कई कारणों से चर्चा में है। जमात पर कई देश प्रतिबंध लगा चुके हैं साथ ही मीडिया रिपोट्स ने दावा किया है कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भी तबलीगी जमात पर बैन लगा दिया है। देश का कहना है कि तबलीगी जमात की विचारधारा कट्टरपंथी है और यह आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देती है। अब इस पर भारत में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है। विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad- VHP) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तबलीगी जमात पर भारत में पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद ने किया ट्वीट
विश्व हिंदू परिषद ने 16 दिसंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तबलीगी जमात व उसके निजामुद्दीन मरकज की करतूतों के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आज गंभीर संकट में है। यह इस्लामिक कट्टरपंथ की फैक्ट्री और वैश्विक आतंकवाद का पोषक है। इसलिए इसपर बैन लगाना बेहद जरूरी है।
Vishva Hindu Parishad (VHP)ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि,
प्रेस विज्ञप्ति : तबलीगी ज़मात पर भारत में भी लगे पूर्ण प्रतिबन्ध : @AlokKumarLIVE
कई इस्लामिक देशों में प्रतिबंध
इस्लामिक देशों में जमात पर प्रतिबंध के बाद भारत में भी इस पर बैन की मांग जोरों शोरों पर उठने लगी है। विश्व हिंदू परिषद के ट्वीट के बाद यह मुद्दा और गरम हो गया है। तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को इस्लाम के बार में जानकारी दी जाती है।
बता दें कि दुनिया भर में कुल 57 इस्लामिक देश हैं। 150 देशों में तबलीगी जमात सक्रिय है। पर ईरान और सऊदी अरब में इस पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने वाले अधिकतर इस्लामिक देश ही हैं। इन देशों का कहना है कि तबलीगी जमात आतंकवाद को बढ़ावा देता है।
1926 में हुई थी शुरुआत
तबलीगी जमात की शुरुआत साल 1926 में हरियाणा के मेवात जिले से मानी जाती है। इसकी शुरुआत देवबंदी इस्लामी विद्वान मौलाना मोहम्मद इलयास कांधलवी ने एक धार्मिक सुधार आंदोलन के तौर पर की थी। दुनिया भर में तबलीगी जमात से लगभग 35 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। इनमें से 25 करोड़ लोग दक्षिण एशियाई देशों में ही रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
निजामुद्दीन मरकज ने देश को डाला खतरे में, शामिल 300 विदेशियों पर सरकार लगाएगी बैन
खुल रही है परतें, तबलीगी जमात ने कैसे ट्रेन के जरिए देश भर में फैलाया कोरोना