कलयुग के इस दौर में मानवता तार-तार होती जा रही है। कभी छोटी बच्ची के साथ बलात्कार का केस सामने आता है तो कभी बर्बर हत्या जैसे क्राइम सामने आते हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों की भावना इतनी मर चुकी है कि लोग दूसरों का दुख बांटना तो दूर उसको समझना भी भूल गए हैं। वाराणसी पुल हादसे में भी इसी तरह की खबरें आ रही हैं जहां इंसानों की इस दुनिया में इंसानियत ही खत्म हो गई है। हादसे के बाद भ्रष्टाचार में डूबे सिस्टम का जो वीभत्स चेहरा देखने को मिला उससे वाकई देख और सुनकर सिर शर्म से झुक जाता है। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक सफाई कर्मचारी हादसे में मारे गए लोगों का शव देने के बदले परिजनों से 200 रुपए मांगता दिखा। मामले में वीडियो वायरल हुआ तो डीएम साहब ने कार्रवाई कर आरोपी को सस्पेंड कर दिया।

एक तरफ जहां शासन और प्रशासन की गलतियों का नतीजा आम जनता भुगत रही है वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी सिस्टम की मार भी आम जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। गाजीपुर से लाश लेने आए लोगों से पैसा मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो जौनपुर से अपने परिजनों की लाश लेने आये दूसरे युवक ने बनाया है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सम्बंधित लोगों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया।

बता दें कि बनारस में पुल गिरने से 20 लोगों की जान चली गई। वहीं कई लोग घायल हैं। सभी को पास के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। योगी सरकार ने भी घायलों की उपयुक्त चिकित्सा की अपील की है और प्रशासन से किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here