Vaccine Century: कोरोना से लड़ाई में आज भारत ने इतिहास बनाया है। देश में 100 करोड़ वैक्सीन के डोज आज पूरे हो गए। केंद्र सरकार ने इसे एक उपलब्धि के तौर पर लेते हुए उत्सव मना रही है। इस अवसर पर खादी के तिरंगे को लाल किले पर फहराया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 100 करोड़ डोज दिए जाने की खुशी में लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि आज देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है।
बताते चलें कि बीते बुधवार की रात तक कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक देश में टीके की 99.74 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। करीब 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है।
इसे भी पढ़ें: Corona Vaccine: 100 प्रतिशत टीकाकरण वाला देश का पहला जिला बना किन्नौर