आवारा गोवंश के भरण-पोषण और आश्रय स्थल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने शराब महंगी करने की मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार बीयर और शराब की बिक्री पर स्पेशल फीस वसूलेगी। कैबिनेट ने शुक्रवार को स्पेशल फीस वसूलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इसके तहत प्रदेश में स्थापित शराब फैक्ट्री में विदेशी शराब और बीयर की बोतल भराई पर 1 रुपये से 3 रुपये प्रति बोतल स्पेशल फीस वसूली जाएगी। वहीं दूसरे प्रदेशों से आने वाली विदेशी शराब और बीयर पर 50 पैसे से 2 रुपये प्रति बोतल तक स्पेशल फीस लगेगी। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में बिकने वाली विदेश शराब पर 10 रुपये और बीयर पर 5 रुपये प्रति बोतल स्पेशल फीस सरकार वसूलेगी।
राज्य सरकार को उम्मीद है कि स्पेशल फीस से हर साल करीब 165 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। शराब की बिक्री बढ़ने पर इस आय में और भी बढ़ोतरी होगी। इस आय को आवारा गोवंश के भरण-पोषण और आश्रय स्थल बनाने जैसी मदों में खर्च किया जाएगा।