उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ अब प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
#UttarPradesh सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 10% #आरक्षण को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। #ReservationBill#YogiAdityanath #reservationforgeneralcast @BJP4India @BJP4UP
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) January 18, 2019
इस फैसले के साथ ही गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने वाला यूपी तीसरा राज्य बन गया है। गुजरात व झारखंड में इसे पहले ही लागू किया जा चुका है। बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार के मंत्री व प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राज्य में केंद्र के प्रस्ताव को हूबहू लागू किया जाएगा।
गरीब अगड़ों के लिए 10% आरक्षण का रास्ता साफ, राष्ट्रपति ने विधेयक को दी मंजूरी
गौरतलब हैं कि आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे सामान्य वर्ग परिवार इस आरक्षण के हकदार होंगे जिनकी सालाना कमाई 8 लाख रुपए से कम होगी, जिसके पास 5 हेक्टेयर से कम जमीन होगी।
जिनका घर 1000 स्क्वेयर फीट से कम क्षेत्रफल का हो, अगर घर नगरपालिका में होगा तो प्लाट का आकार 100 यार्ड से कम होना चाहिए और अगर घर गैर नगर पालिका वाले शहरी क्षेत्र में होगा तो प्लाट का आकार 200 यार्ड से कम होना चाहिए।
2019 लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस खेलेगी महिला आरक्षण का दांव
बता दें यह आरक्षण अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों को मिल रहे आरक्षण की 50 फीसदी सीमा के अतिरिक्त है।