देश के सबसे बड़े राजनीतिक राज्य उत्तर प्रदेश में जीत के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने नि:संदेह खुद को सदी के सबसे बड़े और प्रमुख नेता के तौर पर स्थापित कर लिया है। भाजपा की बंपर जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जनता ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास और विकासवादी सरकार के लिए वोट दिया है। उन्होंने कहा मोदी जी देश के सबसे कद्दावर नेता के रूप में सामने आए हैं जिन्हें जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है, जो देश की राजनीति को नई दिशा देगा। अमित शाह ने कहा कि इन नतीजों ने मोदी पर गरीब लोगों के भरोसे को देखकर उनके राजनीतिक विरोधियों तक को स्वीकार करना होगा कि देश की आजादी के बाद वह सबसे कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं। खैर, इस शानदार जीत के बाद अब बारी है सीएम बनाने की, इस पर शाह ने कहा कि रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ता पीएम का स्वागत करेंगे उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें सीएम पद का फैसला लिया जाना था, लेकिन काफी देर तक बातचीत के बाद पार्टी की तरफ से घोषणा की गई कि सीएम कौन होगा इसका फैसला 16 मार्च यानि आगामी गुरूवार को किया जाएगा।
वैसे इस दौड़ में सबसे पहले मनोज सिन्हा का नाम सामने आया है, जो इस वक्त रेल राज्य मंत्री और दूर संचार मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। मनोज सिन्हा इसलिए भी सीएम की सूची में सबसे ऊपर है क्योंकि वह अपने कार्यकाल में कई बार पीएम मोदी से तारीफ पा चुके हैं। इसके आलावा, केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ, सिद्धार्थनाथ सिंह भी शामिल हैं। अगर मीडिया की बात की जाये तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, और स्मृति ईरानी भी हो सकते हैं सीएम का चेहरा।