गुजरात और हिमाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के बाद बधाई देने का सिलसिला चालू हो गया है। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि यूपी ने दो युवाओं को हराया था, जबकि गुजरात ने चार युवाओं को नकार दिया। जाहिर तौर पर सीएम योगी का निशाना राहुल गांधी, जिग्नेश मवानी, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर पर था।

योगी ने पूरे संगठन और पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के आर्थिक नीति को दुष्प्रचारित किया गया था लेकिन इन परिणामों ने दिखा दिया है कि जनता मोदी सरकार के आर्थिक नीतियों से बहुत खुश है। जल्द ही भारत दुनिया की आर्थिक शक्तियों में शुमार होगी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि अब कांग्रेस को 2019 नहीं बल्कि 2024 की तैयारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्द ही भारत में बचे कांग्रेस के अन्य दुर्गो (राज्यों) पर फतह पा लेगी और इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पूरा संगठन प्रयासरत है।

इसके अलावा भी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और प्रमुख भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर भाजपा को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here