केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने गुरूवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे व्यायाम करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘मेरे युवा दोस्त ड्रग्स से दूर रहें। पीएम मोदी के सपने न्यू इंडिया को पूरा करें। मैंने राठौर (राज्यवर्धन सिंह राठौर ) के जवाब में इसके लिए काम से 30 मिनट निकाले।’ रिजिजू ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें राठौर पुश-अप्स करते नजर आ रहे हैं।
Young friends, stay away frm drugs, be fit. Let’s build @narendramodi ji’s #NewIndia dream. I took out 30 mins frm work 2 respond @Ra_THORe pic.twitter.com/fkWQ8UdmRC
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 20, 2017
दरअसल, रिजिजू ने केंद्रीय राज्य सूचना प्रसारण और ओलंपिक चैंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर के चैलेंज पर जवाब दिया है। रिजिजू ने अपने कमेंट में लिखा, ‘ड्यूटी के कारण हम अपनी फिजिकल फिटनेस को समय नहीं दे पाते। लेकिन मेरे साथी और ओलंपिक चैंपियन राठौर इसके लिए समय निकालते लेते हैं और उन्होंने मुझे भी ये चैलेंज दिया।’
Young friends, stay away frm drugs, be fit. Let’s build @narendramodi ji’s #NewIndia dream. I took out 30 mins frm work 2 respond @Ra_THORe pic.twitter.com/fkWQ8UdmRC
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 20, 2017
रिजिजू की कमेंट के जवाब में राठौर ने भी एक कमेंट किया। राठौर ने लिखा, ‘हा, हा, हा…अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद आप मुकाबले से परे और प्रेरणा देने वाले हैं।’
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस पर ट्वीट कर लिखा, ‘फिटनेस और कठोर शासन के लिए राठौर और रिजिजू का कमिटमेंट। काश, मैं उनके जैसा थोड़ा भी कर सकता।’ इस पर राठौर ने प्रभु को जवाब देते हुए लिखा, ‘सर हम खुश और गर्व से भरे हैं कि आपने भारतीय रेल को फिट रखा है जो कि एक मुश्किल काम है।’