Budget 2024: बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा? देखें पूरी लिस्ट

0
12
Budget 2024
Budget 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं। इसमें उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है, कैंसर की दवा भी सस्ती कर दी गई है, लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है और साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है। आइए जानते हैं कि बजट में कौन-सी चीजें महंगी हुई हैं और कौन-सी सस्ती।

जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
एक्सरे ट्यूब पर छूट
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
फिश फीड पर ड्यूटी घटी
सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
हवाई सफर हुआ महंगा
सिगरेट भी हुई महंगी