UGC NET 2022: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा एक साथ आयोजित करने जा रही है। एग्जाम के लिए आवेदन प्रकिया 30 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई 2022 तक है। NTA UGC NET 2022 के लिए सभी उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 20 मई से पहले आवेदन कर सकते है।

UGC NET 2022: ऑनलाइन तरीके से होंगे Exam
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कुल 82 विषयों की परीक्षा कराएगी। परीक्षा की मॉर्निंग शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट का टाइम दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक का होगा। अभी तक परीक्षा की कोई तय तारीख एनटीए ने घोषित नहीं की है। हालांकि जल्द परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

UGC NET 2022: कैसे करे आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘UGC NET December 2021 & June 2022 (merged cycle) has been made live’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें। ध्यान रहे की आपकी जानकारी पूरी तरह से सही भरी गई हो।
- फिर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट जरूर रख लें।
UGC NET 2022: क्या है इस बार आवेदन की फीस
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, आर्थिक रूप से कमजोर/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 275 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

फिलहाल जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते हैं,वे जल्द से जल्द फॉम भरें और समय- समय पर
आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जा कर अपडेट को चेक करते रहें।
संबंधित खबरें:
Bihar Police SI Results 2022: बिहार पुलिस एसआई के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड