Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। एक के बाद एक शिंदे गुट को बड़ा झटका लग रहा है। विधायकों के बाद अब सांसद भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ते नजर आ रहें है। खबरों के मुताबिक 14 सांसद एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, आज महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना ने बैठक की थी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलाई गई थी। इस बैठक में शिवसेना के 12 सांसद ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए थे।
आज महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना द्वारा बुलाई गई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें से एक मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने का रहा। अब महाराष्ट्र में मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी का नया नेता भी चुन लिया गया है। शिंदे गुट ने विधायक दीपक केसरकर को शिवसेना का प्रवक्ता बनाया है।
Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे के साथ बैठक में शामिल रहे शिवसेना के 12 सांसदों की लिस्ट
- सदाशिव लोखंडे
- हेमंत गोडसे
- हेमंत पाटील
- राजेंद्र गावित
- संजय मंडलीक
- श्रीकांत शिंदे
- श्रीरंग बारणे
- राहुल शेवाळे
- प्रतापराव जाधव
- धैर्यशील माने
- कृपाल तुमाने
- भावना गवळी
- अनुउपस्थित सांसद
- विनायक राऊत
- गजानन किर्तीकर
- अरविंद सावंत
- ओमराजे निंबाळकर
- संजय जाधव
- राजन विचारे
- कलाबेन डेलकर
असली शिवसेना कौन?
बता दें कि शिवसेना पर अपना अधिकार जमाने के लिए उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे, दोनों आमने-सामने हैं। अब उद्धव ठाकरे ने एक नए कदम के तहत पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कई प्रमुख नेताओं को बर्खास्त कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनका गुट “असली शिवसेना” है जबकि उद्धव ठाकरे का गुट खुद को असली शिवसेना बता रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के दो फाड़ हो जाने से MVA सरकार गिर गई थी और राज्य में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट ) और बीजेपी की सरकार बनी है।
20 जुलाई को विधायकों की अयोग्यता पर होगी सुनवाई
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट विधायकों की अयोग्यता पर दोनों पक्षों की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। पार्टी के 55 विधायकों में से 53 किसी न किसी पक्ष की अयोग्यता सूची में हैं। टीम ठाकरे ने अब तक पूर्व मंत्री विजय शिवतारे, हिंगोली के जिला प्रमुख के पद से बर्खास्त किए गए विधायक संतोष बांगर, ठाणे के लिए जिला प्रमुख (जिला प्रमुख) के रूप में नरेश म्हस्के को बर्खास्त किया है। वहीं शिंदे खेमे ने बर्खास्त किए गए नेताओं को फिर से बहाल कर दिया है। ठाकरे ने ठाणे, पालघर, अमरावती और यवतमाल जिलों में 100 से अधिक नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।
संबंधित खबरें: