आंध्र प्रदेश के कृष्णानगर जिले में अफवाह फैलने का मामला सामने आया है। जहां गांव में एक महिला व पुरुष की संदिग्ध मौत के बाद स्वाइन फ्लू की अफवाह फैला दी गई।
फैली अफवाह के बाद आस-पास गांव के लोगों ने इस गांव का बहिष्कार कर दिया है। इस गांव के लोगों के पब्लिक ट्रांसपॉर्ट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव के बच्चों को स्कूल जाने और गांव में खेलने से भी रोक दिया गया है।
सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। मामला कोडुरु मंडल के चिंताकोल्लू का है। यह गांव विजयवाड़ा से 70 किलोमाटर दूर है।
बताया जा रहा है कि महिला की मौत संक्रमित बीमारी से हो गई थी। महिला की मौत के बाद 43 वर्षीय पुरुष की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
लोगों ने इन दोनों मौत का कारण स्वाइन फ्लू बताया। धीरे-धीरे आसपास इलाके में अफवाह फैल गई कि गांव में स्वाइन फ्लू से दो मौत हो गई हैं।
डीएम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सबसे पहले गांव में पानी का टैंकर भेजा गया ताकि लोगों के पानी का संकट दूर हो सके। गांव में मेडिकल कैंप लगाकर हर एक व्यक्ति की जांच की जा रही है।
हम लोगों ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि अगर गांववालों का किसी ने बहिष्कार किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।