उत्तरप्रदेश में सरकार भले बदल गई हो लेकिन अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा। कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए कल रात मथुरा में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारियों के दुकान पर धावा बोल दिया । इस सनसनीखेज वारदात में दो सर्राफा व्यापारियों की हत्या कर दी गई और बदमाश पैसे और गहने लेकर फरार हो गए इस मामले में पुलिस अब तक किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं सकी है।

बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाश कल रात 8 बजे कोयला वाली गली में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सर्राफा व्यापारी मयंक के दुकान में घुस आए। विरोध जताने पर उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जिसमें विकास और मेघ नामक दो व्यापारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बदमाश दुकान मे पड़े पैसे और जवाहरात लूट कर भाग निकले। वारदात की खबर पाकर स्थानीय लोगो ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगो को शांत करवाया। मामले की गंभीरता को समझते हुए आईजी अशोक भी घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिया।

इस वारदात में पुलिस प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह वारदात भीड़भाड़ वाले बाजार में हुई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने इस सनसनीखेज वारदात पर लोगो को भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकतओं में शामिल हैं। इसके पीछे जो लोग भी हैं उनके बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही ऐसे लोगो को कठोर से कठोर सजा मिले ऐसा प्रावधान किया जाएगा ताकि अपराधियों में डर बनाया जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here