TMC सांसद डोला सेन ने APN न्यूज से कहा- Rajya Sabha में माफी और माफी न मांगने के बीच का फैसला सरकार को करना होगा

0
282
trinamool mp dola sen,phulo devi netam,parliament winter session news updates
Trinamool MP Dola sen

TMC सांसद डोला सेन (Dola sen) ने APN न्यूज से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने Rajya Sabha में लगातार चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि माफी और माफी ना मांगने के बीच का फैसला सरकार को करना है और जिस तरीके से सरकार अपने अड़ियल रवैया पर डटी हुई है उससे लगता नहीं इस सत्र में उन सांसदों को निलंबन का मामला सुलझेगा।

देश में हो रही है लोकतंत्र की हत्या: Priyanka Chaturvedi

संसद के पूरे शीतकालीन सत्र से निलंबित होने वाली एृक अन्य सांसद सांसद Priyanka Chaturvedi ने APN News से बात करते हुए कहा कि सरकार जिस तरीके से मनमाने रवैये से सांसदों को निलंबित किया है और तमाम विपक्ष के एकजुट होने के बावजूद उनके निलंबन को वापस न लेने पर अड़ी है। इससे लगता है कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। यदि हमारी मांगे न मानी गई तो हम देश की जनता के पास जाएंगे। हमने जनता की आवाज उठाई थी। हम जनता के लिए लड़े थे।

12 सांसदों में डोला सेन का भी है नाम

जिन सदस्यों को राज्यसभा से निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के विनय विस्वम शामिल हैं।

सांसदों ने की लालू प्रसाद से मुलाकात

राज्यसभा के निलंबित 12 सांसदों का विरोध जारी है। सांसद लगातार धरना दे रहे हैं। निलंबित सांसद 29 नवंबर को निलंबन के बाद से संसद परिसर में हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को सभी सांसदों ने लालू प्रसाद से मुलाकात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here