Tis Hazari Court: 2019 में तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच झड़प के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच कर रहे कमीशन की मांग पर रिपोर्ट दायर करने की अवधि 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। चीफ जस्टिस डी.एन. पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने कहा कि उसे कोर्ट द्वारा गठित आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर) एस.पी. गर्ग का 18 दिसंबर, 2021 को लिखा एक पत्र मिला, जिसमें सभी गवाहों से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करने के लिए और समय मांगा गया है।
”Tis Hazari Court पार्किंग विवाद की रिपोर्ट जुलाई के अंत तक दाखिल करें”

कोर्ट ने इस पर गौर किया कि आयोग ने कई गवाहों से पूछताछ कर ली है और कुछ लोगों से पूछताछ अभी बाकी है। पीठ ने कहा कि जिन गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है, उनकी संख्या और दिल्ली में कोविड-19 संबंधी मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आयोग को गवाहों से पूछताछ करने के लिए और समय देना उचित है। हम आयोग को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय देते हैं। यह रिपोर्ट 31 जुलाई तक दाखिल हो जानी चाहिए। इस मामले को आठ अगस्त के लिए सूचीबद्ध कीजिए।

आयोग द्वारा 2020 में दाखिल की गई रिपोर्ट के अनुसार, उसने तब तक 124 गवाहों से पूछताछ कर ली थी। गौरतलब है कि Tis Hazari Court में वाहनों की पार्किंग को लेकर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी और एक वकील के बीच दो नवंबर, 2019 को एक विवाद हो गया था, जिसके कारण दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई थी। इस झड़प में 20 पुलिस के जवान और कई वकील घायल हो गए थे।

अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में कहा था कि न्यायिक जांच पूरी होने तक इस मामले में वकीलों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसी प्रकार का आदेश उन दो पुलिसकर्मियों के पक्ष में पारित किया गया था, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
संबंधित खबरें: