दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के तीन डॉक्टरों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि चार गंभीर रुप से घायल है जिनका इलाज एम्स में चल रहा है। बता दें कि डॉ. हर्षद अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ निकले थे।

दरअसल, इनोवा कार से एम्स के कुल सात साथी डॉ. हर्षद का बर्थडे ही सेलिब्रेट करने निकले थे। सभी डॉक्टर रात में खाना खाने के बाद आगरा के लिए निकले। उनकी इनोवा कार मथुरा के थाना सुरीर कोतवाली इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 88 के पास पहुंची तभीभी इनकी गाड़ी आगे चल रहे केंटर को ओवरटेक करने के चलते टकरा गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही कार में सवार तीन डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

एम्स के चीफ डॉक्टर राजेश मल्होत्रा ने बताया कि घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घायल डॉक्टरों को फौरन एम्स रवाना कर दिया। राहत की बात यह है कि घायल सभी डॉक्टर्स अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घायलों में डॉक्टर कैथरीन को सर्वाधिक चोटें आई हैं।

पुलिस ने मृत डॉक्टरों की पहचान डॉ. हेमबाला, डॉ. यशप्रीत और डॉ. हर्षद के रूप में की है। पुलिस ने चारों डॉक्टरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल डॉक्टरों की पहचान डॉ. कैथरीन, डॉ. अभिनव और डॉ. महेश के रूप में हुई है, जिनका इस समय एम्स में इलाज चल रहा है।

एक्सप्रेस वे पर सुबह हुए इस हादसे के बाद एक बार फिर एक्सप्रेस वे सवालों के घेरे में आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here