उच्चतम न्यायालय ने मेघालय के अवैध कोयला खदान में 13 दिसंबर से फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चलाये जा रहे बचाव अभियान को अपर्याप्त मानते हुए गुरुवार को नाराजगी जतायी। न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि अवैध कोयला खदान में फंसे 15 मजदूरों को निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदम संतोषजनक नहीं है। पीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि इन लोगों को निकालने में वह सफल क्यों नहीं रही।

Meghalaya

राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि उन्होंने बचाव अभियान के लिए पर्याप्त कदम उठाये हैं और केंद्र भी उनकी सहायता कर रहा है। इस पर पीठ ने कहा, “हम संतुष्ट नहीं हैं। यह उन 15 फंसे हुए खदान मजदूरों के जीवन-मरण का सवाल है।”न्यायालय ने केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इस मामले में शुक्रवार तक जवाब देने को कहा और मामले की सुनवाई कल तक के लिए मुल्तवी कर दी।

Meghalaya

मेघालय के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित इस खदान में पास की लितेन नदी का पानी भर गया था जिसके बाद खदान में काम कर रहे मजदूर अंदर ही फंस गए थे।

                                               -साभार, ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here