पवित्र रिश्ता इस सीरियल नें सुशांत सिंह राजपूत के कैरियर को सातवें आसमान तक पहुंचा दिया। मगर अब यह सीरियल एक बार फिर से दिखने वाला है। लेकिन अब इस में सुशांत सिंह राजपूत की जगह एक्टर शाहीर शेख दिखने वाले है। यह खबर तब से खूब चर्चा मे बना हुआ है। इस शो का फर्स्ट लुक सामने भी आ चुका है। मानव के स्टाइल में शाहीर शेख और अर्चना के लुक में अंकिता लोखंडे एक बार फिर पिछले पार्ट की यादों को ताजा कर दी। शाहीर शेख को देख सुशांत की झलक आंखो के सामने आ रही है।

आल्ट बालाजी ने पवित्र रिश्ता 2 का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इनमें अर्चना-मानव के अलावा और भी कैरेक्टर्स मौजूद है। पिछले पार्ट में मानव की मां का किरदार निभाकर फेमस हुईं ऊषा नाडकरनी इस बार भी वो वही किरदार निभा रही है। इनके अलावा रंदीप राय भी शो में मौजूद है।
हाल ही में शो के कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सुरन्ना ने शाहीर शेख के सिलेक्शन पर चर्चा किये थे। उन्होंने कहा था कि ‘पवित्र रिश्ता 2.0 पूरी तरह से डिजिटल है. ये सभी के लिए एक चैलेंज है. जो टास्क है वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि कास्ट किए गए एक्टर्स के लिए भी एक चुनौती है। अगर हम कोई नया शो दिखाते तो सबकुछ फ्रेश होता लेकिन सीरियल ने पहले ही बेंचमार्क सेट कर दिया है, तो ये आसान नहीं होने वाला है।

मालूम होगा की पवित्र रिश्ता के पहले पार्ट में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का रोल निभाया था, और इस रोल से उन्हें लोग देशभर में जानने लगे और आज भी सुशांत के नाम से इस शो को जाना जाता है. सुशांत के बाद हितेन तेजवानी ने तीन साल यानी 2014 तक अंकिता के साथ मानव की भूमिका निभाई। मगर अब नए मानव यानी शाहीर शेख के साथ अर्चना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी कैसी दिखेगी, यह भी जल्द पता चल जाएगा।