राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार पहुंचे स्टालिन, बीजेपी ने जताया विरोध

0
7
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार पहुंचे स्टालिन
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार पहुंचे स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बुधवार (27 अगस्त) को बिहार पहुंचे। दोनों नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का हिस्सा बनने आए, लेकिन उनके आगमन के साथ ही राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ा एतराज़ जताते हुए कहा कि जो नेता बिहार और बिहारियों पर अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं, उन्हें यहां स्वागत योग्य नहीं माना जा सकता।

बीजेपी प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर स्टालिन और उनके सहयोगियों में हिम्मत है, तो वे बिहारियों को लेकर अपने पुराने बयान फिर से दोहराकर दिखाएं।

बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले विपक्षी एकजुटता का यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीएमके प्रमुख स्टालिन की मौजूदगी पर भाजपा ने सवाल उठाया। पार्टी ने याद दिलाया कि स्टालिन के करीबी नेता दयानिधि मारन ने 2023 में कहा था कि “बिहारी तमिलनाडु में टॉयलेट साफ करते हैं”, जबकि स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही थी। भाजपा का कहना है कि क्या स्टालिन इन विवादित टिप्पणियों को बिहार की धरती पर दोहराने की हिम्मत रखते हैं।

स्टालिन का बयान

राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के बाद स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा— “मैं बिहार पहुंच चुका हूं। लालू प्रसाद यादव की धरती ने आंखों में ज्वाला और हृदय में ऊर्जा के साथ मेरा स्वागत किया है। यहां की मिट्टी हर चुराए गए वोट का गवाह है। मैंने अपने भाइयों राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ इस वोटर अधिकार यात्रा में हिस्सा लिया, जो जनता के दर्द को ताक़त में बदलने का संकल्प है।”