T20 World Cup: बॉलीवुड फिल्ममेकर ने ट्वीट कर पाकिस्तान के साथ मैच का विरोध किया है। फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने लिखा कि वो (पाकिस्तान) हम पर गोलियाँ मारे और हम उनपर गेंद फैंके ! यह रणनीति और राजनीति नहीं है बल्कि हमारे लिए लानत है! इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी पाकिस्तान से क्रिकेट मैच का विरोध किया था।
उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच T20 World Cup मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिशते अभी अच्छे नहीं हैं।
T20 World Cup की रविवार से हुई है शुरुआत
T20 World Cup की शुरूआत ओमान और यूएई में रविवार से हुई है। रविवार से पहला राउंड ओमान में शुरू हो चुका है। टी-20 विश्व कप का दूसरा मुकाबला Bangladesh और Scotland के बीच खेला जाएगा। ग्रुप बी में मेजबान ओमान के साथ बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीमें मौजूद हैं। इसमें से टॉप दो टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस ग्रुप में बांग्लादेश की टीम मजबुत दिख रही है। लेकिन इस टीम का अभी हालिया प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा है। वॉर्म अप मैचों में बांग्लादेश का प्रदर्शन खराब रहा था। दो मैचों में टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था।
24 अक्टूबर को है भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है। बता दें कि 2016 में भारत में पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। इस साल भी ये टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होना था लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ही इस टूर्नामेंट का होस्ट है। मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (वेस्टइंडीज) के सामने अपनी टाइटल को डिफ़ेंड कारने की चुनौती होगी। अगर वो इसमें सफल हो जाती है तो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम होगी। इस खिताब को दो बार जीतने वाली भी वेस्टइंडीज दुनिया की इकलौती टीम है।