Supreme court: सुप्रीम कोर्ट में 20 अक्टूबर से फिजिकिल हियरिंग की शुरुआत की जाएगी। हालांकि सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को पहले की ही तरह हइब्रीड मोड में ही सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने अब नया SOP जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि बुधवार और गुरुवार को रेगुलर मामलों की सुनवाई पूर्ण रूप से कोर्ट रूम में उपस्थिति के साथ होगी। इसके अलावा SOP के मुताबिक एक मामले पर तीन वकीलों को कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे।
लखीमपुर मामले पर आज SC में जवाब देगी यूपी सरकार
इधर लखीमपुर मामले पर आज SC में यूपी सरकार जवाब देगी, वहीं आर्यन खान की जमानत पर भी आज मुंबई में सुनवाई होनी है। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से रिपोर्ट मांगा था। अदालत ने सरकार से कहा था कि वो बताए कि किसके खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है और किन्हें गिरफ़्तार किया गया है। वहीं आर्यन खान मामले में कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और 6 अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।