बरेली में Congress की महिला मैराथन में मची भगदड़, कई लड़कियां हुईं जख्मी

0
318
Congress
Congress women's marathon

उत्तर प्रदेश के बरेली में Congress की मैराथन में फैली अव्यवस्था के कारण हल्की भगदड़ मच गई, जिसमें कई छात्राओं के जख्मी होने की सूचना है। विधानसभा चुनाव 2022 के पहले युवाओं में अपनी शाख को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने यह रैली आयोजित की थी।

जानकारी के मुताबिक मैराथन में कांग्रेस पार्टी के द्वारा समुचित प्रबंधन न किया जाने के कारण अव्यवस्था फैल गई। जिसके कारण कई छात्राएं भीड़ में दब गईं, जिसके कारण कई छात्राओ को चोट भी आयी है।

Congress की मैराथन में भारी अव्यवस्था का आलम था

Congress के इस मैराथन के मची चीख पुकार के बीच सड़कों पर कई बच्चियों के जूते-चप्पल सड़क पर बिखर गये। वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने एक बेतुका बयान देते हुए कहा, “जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है ये तो बच्चियां हैं, ये इंसानी फितरत होती है, लेकिन मैं मीडियाकर्मियों से मांफी मांगती हूं, यह साजिश भी हो सकती है, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश हो सकती है”।

Congress
Congress women’s marathon

कांग्रेस चुनाव से महिला मैराथन का आयोजन करके सूबे की महिलाओं को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है। मालूम हो कि बीते कई दिनों कई जिलों में कांग्रेस पार्टी की ओर से महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

यूपी में Congress लगातार कई जिलों में महिला मैराथन का आयोजन कर रही है

इसी क्रम में आज बरेली में मैराथन का आयोजन किया गया। जैसे ही मैराथन शुरू हुआ, अचानक लड़कियां एक-दूसरे को धक्का देने लगीं। जिसका बाद कई लड़कियों को इस हादसे में चोट आ गई।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के दिये नारे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ को बढ़ावा देने के लिए बरेली में इस मैराथन का आयोजन किया था, लेकिन कांग्रेस की इस सियासी बाजीगरी में कईऊ लड़कियों को चोट लग गई और उनके सामने जान का खतरा आ गया।

इसे भी पढ़ें: Congress नेता Rahul Gandhi 16 दिसंबर को देहरादून में रैली को करेंगे संबोधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here