दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची। इस दौरान वह दिवाली उत्सव में हिस्सा लेंगी और अयोध्या में कोरियाई महारानी के लिए बनने वाले स्मारक के भूमि पूजन समारोह में शिरकत करेंगी। सुक की अगवानी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने की।  वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी। सोमवार को वह राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम महिला से मुलाकात करेंगी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगी।

किम जुंग सुकवह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगी और यहां एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। सोमवार की शाम वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी जहां वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी।
मंगलवार को वह अयोध्या के लिए रवाना होंगी जहां वह महारानी सुरीरत्ना (हीओ हवांग-ओक) के स्मारक के लिए भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगी। कोरियाई मान्यता के अनुसार, करीब 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गई थीं और महाराजा किम सुरो से शादी की थी और महारानी हीओ हवांग-ओक बन गई थी।

ayodhyaबता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव मना रही है। इस दौरान अयोध्या में लाखों दीपक जलाए जाएंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here